शादी के स्टेज पर उस समय सभी दंग रह गए जब दुल्हन ने भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके लगाए। वीडियो में साफ दिख रहा है कि दुल्हन की एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस देख दूल्हा पहले तो हैरान रह गया और बाद में खुद भी नाचने लगा।
शुरू में दूल्हा थोड़ा शरमा रहा था लेकिन बाद में दुल्हन के साथ खुद भी थिरकने लग। दोनों की कैमेस्ट्री देख कर स्टेज पर बैठे मेहमानों से लेकर बारातियों तक, हर कोई हूटिंग करने लगा।
वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (ट्विटर) पर अश्विनी यादव नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है। इस पर लाखों व्यूज और सैंकड़ों कमेंट्स है।
मैं दो मिनट में सारा भूत उतार दूँ अगर ऐसे स्टेज पर किसी का नचनिया बनने का हो तो...
— Ashwini Yadav (@iamAshwiniyadav) June 1, 2025
अरे डांस आदि का एक समय होता है पर यूँ स्टेज पर जाकर ख़ुद की शादी में ये सब डांस फूहड़ लगता है।
आजीवन अविवाहित रहूँगा चल जाएगा पर ऐसी पगलेट और बेवकूफ़ गले न पड़े मेरे🙏 pic.twitter.com/FseLmNN9RP
यूजर्स ने दी जमकर प्रतिक्रिया
वीडियो पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। अश्विनी यादव ने खुद वीडियो शेयर करते हुए लिखा – "अगर ऐसे स्टेज पर किसी का नचनिया बनने का हो तो मैं दो मिनट में सारा भूत उतार दूं। शादी में डांस का भी एक समय और मर्यादा होती है।" वहीं कुछ लोग इसे 'फूहड़' और 'मर्यादा के खिलाफ' बता रहे हैं।
रितेश पांडेय ने लिखा – “ये फूहड़ता अब हर घर तक पहुंच चुकी है। बहन-बेटियों ने शर्म खो दी है।” समीर नामक यूजर ने कहा – “बस इसी वजह से मैंने शादी न करने का फैसला कर लिया है।”
कुछ ने दुल्हन को भी सपोर्ट किया सपोर्ट
अर्चना पटेल ने कहा – “मुझे भले पसंद न हो, पर अगर कोई अपने तरीके से खुश है तो मुझे क्या दिक्कत।”
You may also like
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ
शादी के बाद भी आखिर क्यों भटकता है मर्दों का मन? पराई औरतों में दिलचस्पी की ये वजह जानकर रह जाएंगे हैरानˏ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˏ
नींबू का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिएˏ
बाजार की दवा नहीं, ये देसी रोटी है हर मर्ज़ की अचूक औषधि – बवासीर, रूसी, जुकाम और पौरुष शक्ति का समाधानˏ